वन मंडल अधिकारी श्री प्रकाश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कूनो राष्ट्रीय उद्यान का पत्रकारो द्वारा आज भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पत्रकारो ने चीता लाने के स्थल का मुआयना किया। साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर एसडीओ कूनो वनमंडल श्री विनोद कुमार शर्मा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया के ब्यूरोचीफ, जिला प्रतिनिधि और कूनो वन मंडल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
डीएफओ कूनो वन्यप्राणी श्री पीके वर्मा ने पत्रकारो को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए की गई तैयारियों का अवलोकन कराया। साथ ही चीता परियोजना की जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत चीता लाने की पूर्व तैयारियों की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके अलावा अभ्यारण क्षेत्र में किये जा रहे विकास और निर्माण कार्यो की जानकारी दी। डीएफओ श्री वर्मा ने कूनो नेशनल पार्क के चीते लाना लगभग तय होने की जानकारी दी। इसी प्रकार प्रदेश एवं बाहर से होटल एवं टूरिस्ट ऑपरेटर आने की संभावना से अवगत कराया। उन्होने कहा कि जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा कूनो अभ्यारण से जोडने की दिशा में होटल और पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाओ को आगे बढाने की पहल की जा रही है। उन्होने नेशनल पार्क की सभी प्रकार की व्यवस्थाओ की जानकारी मीडिया के प्रतिनिधियों को दी। साथ ही पर्यटको की संभावना से अवगत कराया।
मीडिया के पदाधिकारियों ने कूनो नेशनल पार्क के चीते लाने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कूनो वनमंडल द्वारा की जा रही