Facebook Twitter Instagram

अनुभूति प्रोग्राम 2021-2022

  • कूनो वन्यप्राणी वनमंडल श्योपुर में दिनांक 8 फरवरी से 16 फरवरी तक ईको अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को वन एवं वन्यप्राणियों का अनुभव कराने के लिए विभिन्न नेचर ट्रेल्स पर ट्रेकिंग कराई जा रही है। मोरावन पूर्व परिक्षेत्र के अंतर्गत आयोजित ईको अनुभूति कार्यक्रम में सेसईपुरा एवं बिलौआ शासकीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। विद्यार्थियों को दौलतपुरा स्थित कूनो नदी के समीप नेचर ट्रेल पर ट्रेकिंग कराई गई। नेचर ट्रेल में वन्यप्राणियों के पदचिन्ह, विष्ठा एवं उनके द्वारा शिकार किए गए शाकाहारी प्राणियों के अवशेषों से छात्रों को परिचित कराया गया।
  • ट्रेकिंग उपरांत दौलतपुरा स्थित शासकीय विद्यालय में छात्र छात्राओं को भोजन कराया गया एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक एवं हायर सेकण्डरी श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
  • कूनो वन्यप्राणी वनमण्डल श्योपुर अंतर्गत परिक्षेत्र मोरावन पूर्व में 8-9 फरवरी, पालपुर पश्चिम में 9-10 फरवरी, सिरोनी में 11-12 फरवरी, मोरावन पश्चिम में 11-12 फरवरी, अगरा में 13-14 फरवरी, पालपुर पूर्व में 14-15 फरवरी, धोरेट में 15-16 फरवरी व ओछापुरा में 15-16 फरवरी को अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


Department Login